मध्यप्रदेश के रायसेन में जिला प्रशासन ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक आदि के माध्यम से आपत्तिजनक संदेश शेयर करने पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया है।
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने आगामी त्योहारों के ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक आदि के माध्यम से आपत्तिजनक संदेश, चित्रों, वीडियों एवं ऑडियो मैसेज पोस्ट करने तथा शेयर करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। जारी आदेश के तहत सोशल मीडिया पर कोई भी व्यक्ति धार्मिक, सामाजिक एवं व्यक्तिगत रूप से आपत्तिजनक संदेश, चित्रों, वीडियो एवं ऑडियो मैसेज प्रकाशित, प्रसारित नहीं करेगा। इस आदेश का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।